श्री माँ दुर्गा के भजन (SHREE MAA DURGA BHAJAN LYRICS IN Hindi)

Maa Durga Bhajan Lyrics in Hindi (माँ दुर्गा के भजन)

We have provided the most popular Maa Durga Bhajan Lyrics in Hindi. It will help you to do Satsang with your family and friends and it is also helpful to worship Durga Mata.

हमने हिंदी में सबसे लोकप्रिय माँ दुर्गा के भजन गीत प्रदान किए हैं। इससे आपको अपने परिवार, दोस्तों के साथ सत्संग करने में मदद मिलेगी और यह दुर्गा माता की पूजा करने में भी सहायक है।

Table of Contents

1. डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन (Maa Durga Bhajan Lyrics)

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन,
साँझ भई मंदिर में डूब चलो दिन।।

काहे के के मैया दिवला है,
काहे की डारि डोर मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

सोने के मैया दिवला बनो है,
रुबा की डारि डोर मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

कौना सुहागन दिवरा जरावे,
कौना ने डारि डोर मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

सीता सुहागन दिवरा जरावे,
रामा ने डारि डोर मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

काहाँ बनी मोरी मैया की मढ़ैया,
कौन है रखवारी मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

ऊँची पहाड़िया बनी माई की मढ़ैया,
लँगूरे है रखवारी मोरी माँ,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

कुमर सुमर माई तेरे तोरे जस गावे,
मैया लगा दो पार मोरी मैया,
डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन।।

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन,
साँझ भई मंदिर में डूब चलो दिन।।

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन (Shri Durga Mata Songs)

2. करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ (Maa durga Bhajan Lyrics)

सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख रहे गणेश,

पांच देव रक्षा करे,
ब्रह्मा विष्णु महेश
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ,
सोने के लोटा गंगाजल पानी, माई दोई बिरियाँ,
अतर चढ़े दो दो शीशियाँ, माई दोई बिरियाँ,

माई दोई बिरियाँ,
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

लाये लदन वन से फुलवा, माई दोई बिरियाँ,
हार हार बनाये चुन चुन कलियाँ,

माई दोई बिरियाँ,
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

पान सुपारी ध्वजा नारियल, माई दोई बिरियाँ,
धुप कपूर चढ़े चुनिया, माई दोई बिरियाँ,

माई दोई बिरियाँ,
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

लाल वरन सिंगार करे, माई दोई बिरियाँ,
मेवा खीर सजी थरिया,

माई दोई बिरियाँ,
करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

पांच भगत मिल जस तोरे गावे, माई दोई बिरियाँ,
गुप्तेश्वर की पीर हरो, माई दोई बिरियाँ,

काटो बिपत की भई बिरियाँ,
माई दोई बिरियाँ,

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ।।

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ (Shri Durga Mata Songs)

3. दया करो माँ दया करो (Maa Durga Bhajan Lyrics)

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

देर भई बड़ी देर भई,
यूँ ना देर लगाया करो,

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

मुद्दत हो गई हाथ पसारे,
अभी सुनी फरियाद नहीं,

अभी सुनी फरियाद नहीं,
माँ जग जननी इन बच्चो की,

आई तुम्हे क्यों याद नहीं,
आई तुम्हे क्यों याद नहीं,

हम है बड़े कमज़ोर,
हम है बड़े कमज़ोर,

हमारा सब्र ना यूँ,
आजमाया करो,

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

धुनि रमाई अलख जगाई,
बिगड़ी बना दो बात माँ,

बिगड़ी बना दो बात माँ,
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर,

कोई तो रख दो हाथ माँ,
कोई तो रख दो हाथ माँ,

जीते हैं जो तेरे सहारे,
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे,
उनको ना तड़पाया करो,

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

सच्चे मन से चिंता हरनी,
हम तो पुकारे जाएंगे,

हम तो पुकारे जाएंगे,
तुहि सुनेगी तुजे कहेंगे,

झोली यही फैलाएंगे,
झोली यही फैलाएंगे,

छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे,
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे,

चाहे हमे ठुकराया करो,

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

देर भई बड़ी देर भई,
यूँ ना देर लगाया करो,

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो।।

दया करो माँ दया करो (Shri Durga Mata Songs)

4. दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ (Maa Durga Bhajan Lyrics)

जयकारा शेरोवाली माता का…

बोलो साचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ,

बोलो जय माता दी,
जय हो

बोलो जय माता दी,
जय हो

जो भी दर पे आये,
जय हो

वो खाली न जाए,
जय हो

सबके काम है करती,
जय हो

सबके दुःख ये हरती,
जय हो

मैया शेरावालिये,
जय हो

भरदो झोली खाली,
जय हो

मैया शेरोवाली,
जय हो

दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ मेरी माँ…

शेरोवालिये पुरे करे अरमान जो सारे,
पुरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,

देती है वरदान जो सारे दुर्गे…
ज्योतवालिये
देती है वरदान जो सारे

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
सारे जग को खेल खिलाये,
सारे जग को खेल खिलाये,

बिछडो को जो खूब मिलाये,
बिछडो को जो खूब मिलाये दुर्गे…
शेरोवालिये बिछड़े को जो खूब मिलाये,

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

शेरोवालिये…
ज्योतवालिये…
शेरावालिये…

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ (Shri Durga Mata Songs)

5. तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है (Maa Durga Bhajan Lyrics)

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥

रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है (Shri Durga Mata Songs)

6. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

लख्खा को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी,
करदे सरल का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी (Shri Durga Mata Songs)

7. मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदंबे (Maa Durga Bhajan Lyrics)

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ।
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ॥

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के ।

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।

चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ ।

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।

शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।

तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ॥

तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ।
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया ।
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ॥

जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ॥

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदंबे (Shri Durga Mata Songs)

8. बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया (Maa Durga Bhajan Lyrics)

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

सदा पापी से पापी को भी तुम,
मां भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
न जाने कोन ऐसी भुल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को मां,
मन से बिसारी हो॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया॥

आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,मेरी मैया शेरों वाली,
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया॥

‘शर्मा’ पे मेरी मैया द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर ‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जीलादे ए शेरों वाली मैया॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया (Shri Durga Mata Songs)

9. जल भरन जानकी आई हो (Maa Durga Bhajan Lyrics)

जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।

काहे की गगरी काहे की कुंजरी,
काहे की लेर लगाई हो,
मोरी केवल माँ,

जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।

सोने की गगरी रूपा की कुंजरी,
रेशम की लेर लगाई हो,
मोरी केवल माँ,

जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।

कौना की बहुआ कौना की बेटी,
कौना की नार कहाई हो,
मोरी केवल माँ,

जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।

दशरथ बहुआ जनक की बेटी,
राम की नार कहाई हो,
मोरी केवल माँ,

जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।

पांच भगत माई तोरे जस गावे,
रहे चरण चित लाई हो,
मोरी केवल माँ,

जल भरन जानकी आई हों,
मोरी केवल माँ।।

जल भरन जानकी आई हो,
मोरी केवल माँ।।

जल भरन जानकी आई हो (Shri Durga Mata Songs)

10. अंबे तू है जगदम्बे काली (Maa Durga Bhajan Lyrics)

अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

तेरे भक्त जनो पर
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओ वाली,
भक्तो के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली (Shri Durga Mata Songs)

11. तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये (Maa Durga Bhajan Lyrics)

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,

सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,

ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥.

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये,
महरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,

मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।

ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।

ओ आते बोलो, जय माता दी ।।

ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।

ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।

ओ पार निकले, जय माता दी ।।

देवी माँ भोली, जय माता दी ।।

भर दे झोली, जय माता दी ।।

वादे के दर्शन, जय माता दी ।।

जय माता दी, जय माता दी ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये (Shri Durga Mata Songs)

12. मैया का चोला है रंगला (Maa Durga Bhajan Lyrics)

लाली मेरी मात की जित देखु तीत लाल,
लाली देखन मै गया मै भी हो गया लाल।

मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ सुआ चोला अंग बिराजे,
लगी किनारी लाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

सिर सोने का छत्र बिराजे,
सिर सोने का छत्र बिराजे,
हीरे अपरम्पार चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

अश्विन चैत महीना आवे,
अश्विन चैत महीना आवे,
चले पवन की चाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

पान सुपारी ध्वजा नारियल,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ की भेंट चढ़ा चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

शेरोवाली माता मेरी,
हो शेरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
सबको करे निहाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..

मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल…
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला…..

मैया का चोला है रंगला (Shri Durga Mata Songs)

13. माई समर के लाने आई हो (Maa Durga Bhajan Lyrics)

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा,
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

कौन के लाने सजी माई दुर्गा,
कौन के लाने सजी माई दुर्गा
कौन के लाने सजी माई दुर्गा,
कौन के संगे लाई भवानी ए भवानी हाँ भवानी।

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा,
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
महिषासुर खों सजी माई दुर्गा
सातों बहनियां आई भवानी ए भवानी हाँ भवानी।

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

काय पे चढ के आई माई दुर्गा
काय पे चढ के आई माई दुर्गा
काय पे चढ के आई माई दुर्गा
कितने शेर सजाये भवानी ए भवानी हाँ भवानी।

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा
कोटन सेन सजाये भवानी।

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे
भैरव रहे अंगुराई भवानी ए भवानी हाँ भवानी।

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा,

मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा।

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा
माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा।

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा (Shri Durga Mata Songs)

14. महिमा तेरी है अपरंपार (Maa Durga Bhajan Lyrics)

शेरावाली जय हो,
ज्योतावली जय हो,
मेहरावाली जय हो,
पहाड़ावाली जय हो,
रात जगी हैं ज्योत जली हैं,
मैया के दरबार में,
किस्मत वाला मैं भी खड़ा हूँ,
भक्तों की कतार में,
जय माता दी।

ओ शेरावाली मैया तूने दिया है,
जो भी है माँगा हर बार,
महिमा तेरी हैं अपरंपार,
दिया ही नहीं है मैया,
तूने लुटाया हैं,
दिया ही नहीं है मैया,
तूने लुटाया हैं,
ममता का सारा भंडार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
साचा है तेरा दरबार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

शान तेरी ऊँची है ऊँचे ही परबत पे
दरबार तेरा ज्योतावालीये
पोड़ी पोड़ी चढ़के तेरे दरबार आता है
संसार सारा शेरावालिए
तेरा हर एक बच्चा माँ है तुझे प्यारा
और हम बच्चो को प्यारा तेरा जयकारा
जय माता दी
टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है
टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है
तेरा जयकारा इक बार
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

रात जगी है ज्योत चली हैं,
मैया के दरबार मैं,
किस्मत वाले हम भी खड़े हैं,
भक्तो की क़तार में,
सर्व शक्तिशाली माँ तू त्रिशूल वाली माँ,
भक्तो की रक्षा करनेवाली माँ,
तेरे सभी रूपों में नित्य तू निराली माँ,
तू ही लक्ष्मी तू ही काली माँ,
माँ तेरा दर्शन जाए,
ना कभी खाली,
सबको दया बरसाती हैं,
तू मेहरावाली,
जय माता दी,
जब जब अटकी नैया तूने किया हैं,
जब जब अटकी नैया तूने किया हैं,
तब तब मेरा बेड़ापार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

मेरा मन तो करता हैं तेरे ही चरणों में,
इन ही पहाड़ो में बस जाऊँ,
खड़ा रहु यु ही माँ,
रोज इन कतारों में,
रोज तेरा दर्शन यु ही पाऊ,
तेरी प्यारी सूरत माँ,
आँखों में बसाऊ,
ज्योत तेरी भक्ति की माँ,
मन में जलाऊ,
जय माता दी,
हरसू तेरा ही मैया दर्शन किया है,
हरसू तेरा ही मैया दर्शन किया है,
सब जग तेरी सरकार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी,
साँचा है तेरा दरबार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

रात जगी हैं ज्योत जली हैं,
मैया के दरबार में,
किस्मत वाला मैं भी खड़ा हूँ,
भक्तों की कतार में,
जय माता दी।

महिमा तेरी है अपरंपार (Shri Durga Mata Songs).

15. झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ (Maa Durga Bhajan Lyrics)

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,
झूले मोरी मैया, झूले मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

काहे को मैयां को बनो हिंडोरा,
सो बनो हिंडोरा, सो बनो हिंडोरा,

काहे को मैया को बनो हिंडोरा,
सो काहे की लागी डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

चन्दन पाठ को बनो हिंडोरा,
सो बनो हिंडोरा, सो बनो हिंडोरा,

चन्दन पाठ को बनो हिंडोरा,
रेशम लागी डोर मोरी मैयां,

अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ

कौना झुले कौना झुलावें,
कौना झूलावे, कौना झूलावे,

कौना झुले कौना झूलावे,
सो कौना खेंचे डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

मैया झूले लँगूरे झूलावें,
सो लँगूरे झुलावे, सो लँगूरे झुलावे,

मैया झूले लँगूरे झुलावे,
हनुमत खेंचे डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

झूले मोरी मैया, झूले मोरी मैया,
अमुवा की डाल पे माँ,
झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ।

झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ (Shri Durga Mata Songs)

16. आते है हर साल नवराते माता के (Maa Durga Bhajan Lyrics)

आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के ॥
श्लोक – चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते ॥

आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के ॥

पहले नवराते चैत री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

और नवमी के दिन में भक्तो,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥

आते है हर साल नवराते माता के (Shri Durga Mata Songs)

17. भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए (Maa Durga Bhajan Lyrics)

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए,
ओ मैया तेरे दरबार में हाँ।

तेरे दीदार को मैं आऊंगा,
कभी न फिर जाऊँगा।

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए,
ओ मैया तेरे दरबार।

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए,
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए।

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,

जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के ।
तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी,

सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥
शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए

भवना वालिए नी माता लाटा वालिए,
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…

फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी ।

तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए,
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए।

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए।

ओ मैया तेरे दरबार,में हाँ,
तेरे दीदार कि मैं आऊंगा।

कभी न फिर जाऊँगा,
भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए।

ओ मैया तेरे दरबार,
शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए।
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए।

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए (Shri Durga Mata Songs)

18. चरणों में रखना मैया जी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
चरणो में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

गहरी नदियाँ नाँव पुरानी,
हाथो से पतवार छुट गयी,
संगी साथी मोड़ गए मुंह,
माथे लिखी लकीर रूठ गयी,
तु ही खिवैया,
तू ही किनारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

बन के सवाली ये जग सारा,
पाता है तुझसे नजराने,
मै क्या बोलू मुझ से ज्यादा,
मेरे मन की माँ तू जाने,
भूल क्या हुई जो यूँ बिसारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

भरे हुए भंडार माँ तेरे,
मेरी खाली झोली तरसे,
ताने देगी दुनिया सारी,
लख्खा लौट गया जो दर से,
कवला सरल इतना हारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
चरणो में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
चरणों मे रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

चरणों में रखना मैया जी (Shri Durga Mata Songs)

19. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है (Maa Durga Bhajan Lyrics)

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो …

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
हो…

ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो……

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
हो….

मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी जय माता दी
कहते जाओ जय माता दी
जय माता दी
कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
हो….

जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
वैष्णो देवी के मंदिर में
लोग मुरादें पाते है
वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो…..

मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
जय माता दी
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो…

उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

तो प्रेम से बोलोजय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
वैष्णो रानी जय माता दी
हम पे कल्याणी जय माता दी
माँ भोली भाली जय माता दी
माँ शेरों वाली जय माता दी
झोली भर देती जय माता दी
संकट हर लेती जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी……..

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है (Shri Durga Mata Songs)

20. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Maa Durga Bhajan Lyrics)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥
शेरां वाली, जोतां वाली, मेहरां वाली माँ ।
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥

प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
मिल के बोलो, जय माता दी ।
फिर से बोलो, जय माता दी ।

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे ।
मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ ॥

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले ।
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले ।
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ ॥

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे ।
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ ॥

जय माता दी, जय माता दी ।
कष्ट निवारे, शेरों वाली ।
पार लगादे, शेरों वाली ।
है दुःख हरनी, शेरों वाली ।
बिगड़ी बना दे, शेरों वाली ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
जोर से बोलो, जय माता दी ।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Shri Durga Mata Songs)

21. सब सुखियन की खानी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

दुर्गा अम्बे काली कहत हो,
दुर्गा अम्बे काली कहत हो,
दुर्गा अम्बे काली कहत हो,
दुर्गा अम्बे काली कहत हो।

नवरात्रि महारानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

विनती कर फ़रियाद लगावे,
विनती कर फ़रियाद लगावे,
विनती कर फ़रियाद लगावे,
विनती कर फ़रियाद लगावे।

घट घट आप समानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे,
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे,
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे,
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे।

आदि शक्ति महारानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

महिषासुर दलन हारी मैया,
महिषासुर दलन हारी मैया,
महिषासुर दलन हारी मैया,
महिषासुर दलन हारी मैया।

अष्ट भुजी महारानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

परदेसी तोरे चरण डरो है,
परदेसी तोरे चरण डरो है,
परदेसी तोरे चरण डरो है,
परदेसी तोरे चरण डरो है।

कर दो मीठी वाणी सुनो मैया आदि भवानी,
कर दो मीठी वाणी सुनो मैया आदि भवानी।

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी,
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी।

सब सुखियन की खानी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

22. नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ इक तेरा पुजारी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

तेरा पुजारी मैया तेरा पुजारी,
नंगे नंगे पांव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

हाथो में लेकर गंगा जल गागर,
हाथो में लेकर गंगा जल गागर,
श्रधा से स्नान करा गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चुनरी ओड़ा गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

चांदी की कटोरी में केसर घोल के,
चांदी की कटोरी में केसर घोल के,
माथे पे तिलक गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

चंपा चमेली गुलाब जूही गेंदा,
चंपा चमेली गुलाब जूही गेंदा,
पुष्पों की माला पहना गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

तेरा पुजारी मैया तेरा पुजारी,
नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ इक तेरा पुजारी (Shri Durga Mata Songs)

23. उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू (Maa Durga Bhajan Lyrics)

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..

ऊँची पहाड़िया माई शारदा
मैया जी का मुकाम रे

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..

चार बजे यहाँ सबसे पहले
आल्हा फुल चढ़ावे..

सारे जगत में आल्हा भगत जी
सबसे पहले ध्यावे..

बड़ी दयालु माई शारदा
पूरण करती काम रे..

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..

हे जग वंदन आदि भवानी
ऊँचे पर्वत विराजी..

पूरण मनोरथ करती मैया
पूरण करती काज..

जो भी मैहर धाम है जाये
मिलता बड़ा आराम रे..

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..

अनधन रे भंडारे भरती
तू भी चल दरबारी

माई शारदा माई शारदा
बोले चलो जय कारे

सच्चे मन से ध्यान धरे जो
बनते बिगड़े काम रे

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू
मैहर माई के धाम रे ..

उड़न खटोले से उड़कर पहुंचू (Maa Durga Bhajan Lyrics)

24. भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे (Maa Durga Bhajan Lyrics)

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे (Shri Durga Mata Songs)

25. दुर्गा भवानी आई रे (Maa Durga Bhajan Lyrics)

दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा
आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार
खुशिया हजारो लाई रे देवी दुर्गा ||

तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा,
पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला,
रूप अनोखा पाई रे

देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा

देवो के दुखो को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे,
तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे,

देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा

जो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया,
पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे,

देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा

तुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की,
दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे,

देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा ||

दुर्गा भवानी आई रे (Shri Durga Mata Songs)

26. मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता (Maa Durga Bhajan Lyrics)

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता ।
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता ॥

मान मिला सम्मान मिला,
गुणवान मुझे संतान मिली,
धन धान मिला नित ध्यान मिला,
माँ से ही मुझे पहचान मिली
घरबार दिया मुझे माँ ने,
बेशुमार दिया मुझे माँ ने,
हर बार दिया मुझे माँ ने,
जब जब मैं माँगने जाता मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता ॥

मेरा रोग कटा मेरा कष्ट मिटा,
हर संकट माँ ने दूर किया,
भूले से कभी जो गुरुर किया,
मेरे अभिमान को चूर किया,
मेरे अंग संग हुई सहाई,
भटके को राह दिखाई,
क्या लीला माँ ने रचाई,
मैं कुछ भी समझ ना पाता इतना दिया मेरी माता,

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता ॥
उपकार करे भव पार करे,
सपने सब के साकार करे,
ना देर करे माँ मेहर करे,
भक्तो के सदा भंडार भरे,
महिमा निराली माँ की,
दुनिया है सवाली माँ की,
जो लगन लगा ले माँ की,
मुश्किल में नहीं घबराता रे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता ॥

कर कोई जतन ऐ चंचल मन,
तू होके मगन चल माँ के भवन,
पा जाये नयन पावन दर्शन,
हो जाये सफल फिर ये जीवन,
तू थाम ले माँ का दामन,
ना चिंता रहे ना उलझन,
दिन रात मनन कर सुमिरन,
चाकर माँ कहलाता इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता ॥

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे,
इतना दिया मेरी माता।
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता ॥

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता (Shri Durga Mata Songs)

27. शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये (Maa Durga Bhajan Lyrics)

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये।

रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की,
ओ.. ओ..

रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैयां हम बेसहारों की,
ओ..

नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये,
नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये।

हाँ शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये।

सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ,
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ।

कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ,
हो.. हो..

भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये,
भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये।

होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये।

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये।

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये (Shri Durga Mata Songs)

28. मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली (Maa Durga Bhajan Lyrics)

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

दया की देवी दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सब को देने वाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा,
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली (Shri Durga Mata Songs).

29. लेके पूजा की थाली (Maa Durga Bhajan Lyrics)

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ
भोली माँ।

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ
भोली माँ।

ओ माँ.. ओ माँ..

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ
भोली माँ।

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ
भोली माँ।

ओ माँ.. ओ माँ..

धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया
रहूँ मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ।

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ
भोली माँ।

ओ माँ.. ओ माँ..

सफल हुआ ये जनम के मैं था
जन्मों से कंगाल
हो.. सफल हुआ ये जनम के मैं था
जन्मों से कंगाल
तूने भक्ति का धन देके
कर दिया मालामाल
रहे जब तक ये प्राण
करूं तेरा ही ध्यान
नाम तेरा पुकारूँ
भोली माँ।

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ
भोली माँ।

ओ माँ… ओ माँ…

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ
भोली माँ।

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ
भोली माँ।

ओ माँ.. ओ माँ…

लेके पूजा की थाली (Shri Mata Durga Songs)

30. मंगल की सेवा सुन मेरी देवा (Maa Durga Bhajan Lyrics)

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेट धरे ।
सुन जगदम्बे न कर विलम्बे,
संतन के भडांर भरे ।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे ॥

बुद्धि विधाता तू जग माता,
मेरा कारज सिद्व करे ।
चरण कमल का लिया आसरा,
शरण तुम्हारी आन पडे ।
जब-जब भीड पडी भक्तन पर,
तब-तब आप सहाय करे ।
संतन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जय काली कल्याण करे ॥

गुरु के वार सकल जग मोहयो,
तरुणी रूप अनूप धरे ।
माता होकर पुत्र खिलावे,
कही भार्या भोग करे ।
शुक्र सुखदाई सदा सहाई,
संत खडे जयकार करे ।
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जै काली कल्याण करे ॥

ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये,
भेट देन तेरे द्वार खडे ।
अटल सिहांसन बैठी मेरी माता,
सिर सोने का छत्र फिरे ।
वार शनिचर कुमकुम बरणो,
जब लुंकड़ पर हुकुम करे ।
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,
जै काली कल्याण करे ॥

खड्ग खप्पर त्रिशुल हाथ लिये,
रक्त बीज को भस्म करे ।
शुम्भ-निशुम्भ को क्षण में मारे,
महिषासुर को पकड दले ।
आदित वारी आदि भवानी,
जन अपने को कष्ट हरे ।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जै काली कल्याण करे ॥

कुपित होकर दानव मारे,
चण्ड-मुण्ड सब चूर करे ।
जब तुम देखी दया रूप हो,
पल में सकंट दूर करे ।
सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता,
जन की अर्ज कबूल करे ।
सन्तन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जै काली कल्याण करे ॥

सात बार की महिमा बणनी,
सब गुण कौन बखान करे ।
सिंह पीठ पर चढी भवानी,
अटल भवन में राज्य करे ।
दर्शन पावे मंगल गावे,
सिद्ध साधक तेरी भेट धरे ।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जै काली कल्याण करे ॥

ब्रह्मा वेद पढे तेरे द्वारे,
शिव शंकर हरी ध्यान धरे ।
इन्द्र कृष्ण तेरी करे आरती,
चंवर कुबेर डुलाय रहे ।
जय जननी जय मातु भवानी,
अटल भवन में राज्य करे ।
संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,
जय काली कल्याण करे ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेट धरे ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,
हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
ले ज्वाला तेरी भेट धरे ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा (Shri Mata Durga Songs)

31. नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारे लागे (Maa Durga Bhajan Lyrics)

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,
बड़े प्यारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

प्रथम पूज्य है शैलपुत्री,
दूजी ब्रम्ह्चारणी,
भक्त जनो को भव सागर से,
पार उतारनी,
तीनो लोको में मैया के,
तीनो लोको में मैया के,
जय जयकारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

चंद्राघंटा मैया का है,
तीजा रूप निराला,
कुष्मांडा ने भक्त जनो की,
हर विपदा को टाला,
स्कंद माता पाँचवा पूजन,
स्कंद माता पाँचवा पूजन,
करने सारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

कात्यायनी पूजन करलो,
पार लगोगे सारे,
कालरात्रि दुष्ट जनो को,
एक पल में संहारे,
माँ का नाम सुमिरे जो,
माँ का नाम सुमिरे जो,
उनके भाग जागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

माँ गौरी है रूप आठवां,
जिसने भी ध्याया,
सिद्धि दात्री रूप में माँ ने,
सारा दुख मिटाया,
मंदिर मंदिर देखो माँ के,
मंदिर मंदिर देखो माँ के,
भक्तों मेले लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,
बड़े प्यारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारे लागे (Shri Durga Mata Songs)

32. बता दे पुरवईया भवानी कब आयेगी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

बता दे पुरवईया भवानी कब आयेगी।
भवानी कब आयेगी, दर्श दिखलाएगी॥

मैंने सुना है माँ के आँगन, सुख का सावन बरसे।
कभी कोई ना खली लौटा, महारानी के दर से।
किस्मत के मारो की कब, झोली भर जायेगी॥

डाली चिठ्ठी भेजे संदेसे, कोई जवाब ना आया।
ना मेरे घर आई तू मैया, न ही मुझे बुलाया।
बैठा हूँ मैं इसी भरोसे, कभी तो फेरा पाएगी॥

रोम रोम में बसी भवानी, मैं उस का दीवाना।
उसके दर के सिवा ना कोई, मेरा और ठिकाना।
प्यार से मैया कभी तो मुझको गोदी बीठलाएगी॥

दीपक आशाओं का मेरे कहीं यह बुझ न जाए।
तरस रही हैं आखें मेरी व्याकुल मन घबराए ॥

बता दे पुरवईया भवानी कब आयेगी (Shri Mata Durga Songs)

33. नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारे लागे (Maa Durga Bhajan Lyrics)

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,
बड़े प्यारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

प्रथम पूज्य है शैलपुत्री,
दूजी ब्रम्ह्चारणी,
भक्त जनो को भव सागर से
पार उतारनी,
तीनो लोको में मैया के,
तीनो लोको में मैया के,
जय जयकारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

चंद्राघंटा मैया का है,
तीजा रूप निराला,
कुष्मांडा ने भक्त जनो की,
हर विपदा को टाला,
स्कंद माता पाँचवा पूजन,
स्कंद माता पाँचवा पूजन,
करने सारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

कात्यायनी पूजन करलो,
पार लगोगे सारे,
कालरात्रि दुष्ट जनो को,
एक पल में संहारे,
माँ का नाम सुमिरे जो,
माँ का नाम सुमिरे जो,
उनके भाग जागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

माँ गौरी है रूप आठवां,
जिसने भी ध्याया,
सिद्धि दात्री रूप में माँ ने,
सारा दुख मिटाया,
मंदिर मंदिर देखो माँ के,
मंदिर मंदिर देखो माँ के,
भक्तों मेले लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

नौ नौ रूप मैया के तो,
बड़े प्यारे लागे,
बड़े प्यारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे,
सबसे प्यारे माँ के,
भवनो के नजारे लागे।।

नौ नौ रूप मैया के तो बड़े प्यारे लागे (Shri Mata Durga Songs)

34. हे मात मेरी हे मात मेरी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

हे मात मेरी हे मात मेरी,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

भव सागर में घिरा पड़ा हूँ,
कामादि गृह में घिरा पड़ा हूँ,
मोहादि जाल में जकड़ा पड़ा हूँ,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी॥

ना मुझ में बल है ना मुझ में विद्या,
ना मुझ ने भक्ति ना मुझ में शक्ति,
शरण तुम्हारी गिरा पड़ा हूँ,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

ना कोई मेरा कुटुम्भ साथी,
ना ही मेरा शरीर साथी,
आप ही उबारो पकड़ के बाहें,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

चरण कमल की नौका बनाकर,
मैं पार हूँगा ख़ुशी मनाकर,
यम दूतों को मार भगा कर,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

सदा ही तेरे गुणों को गाऊं,
सदा ही तेरे स्वरुप को ध्याऊँ,
नित प्रति तेरे गुणों को गाऊं,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

ना मैं किसी का ना कोई मेरा,
छाया है चारो तरफ अँधेरा,
पकड़ के ज्योति दिखा दो रस्ता,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

शरण पड़े हैं हम तुम्हारी,
करो ये नैया पार हमारी,
कैसी यह देरी लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मैरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

हे मात मेरी हे मात मेरी,
हे मात मेरी हे मात मेरी,
कैसी यह देर लगाई है दुर्गे,
हे मात मेरी हे मात मेरी ॥

हे मात मेरी हे मात मेरी (Shri Mata Durga Songs)

35. नवरातों के दिन आए है मैया रानी आएगी (Maa Durga Bhajan Lyrics)

नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

पहली शैलपुत्री महारानी,
दूजी ब्रम्हचारिणी भवानी,
तीसरी चंद्रघंटा है प्यारी,
चौथी कुष्मांडा महतारी,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
सब पे कर्म कमाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

छठी कात्यायनी वरदाता,
सातवीं कालरात्रि सुखदाता,
आठवीं महागौरी वरदानी,
नवमी सिद्धिदात्री कल्याणी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबपे कृपा बरसाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

ये नवराते घर घर में,
भक्तो खुशहाली लाएंगे,
घर घर में जगराते होंगे,
माँ की भेंटें गाएंगे,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
सबके भाग्य जगाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

नवरातों के दिन आए है मैया रानी आएगी (Shri Mata Durga Songs)

36. तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा (Maa Durga Bhajan Lyrics)

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा ।
हर मॉगने वाले को तेरा पता बता दूंगा ।

तेरे दर पे जिसने भी झोली फैलायी तुमने मैया उसकी तकदीर बनायी है ।
तेरे नाम की जिसने भी ज्योत जगायी है हर विपदा में तु बनी सहायी है ।
तेरी रहमत के किस्से सारे जग को सुना दूंगा ।
तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा ।

तेर द्धार पे अब तक मॉ ना हुयी सुनवाई है तेरे कानो तक अम्बे पहुचीं ना दुहायी है ।
अब तेरे बच्चो ने तेरी आस लगायी है मै केसे कहूं सबको पत्थर की मायी है ।
मै अपनी भक्ति से पत्थर को पिघला दूंगा ।

तु अपरमपार है मॉ तेरा पार ना पाया है कण कण में हे दाती तेरा नूर समाया है
चंचल की समझ में मॉ अब ये आया है ये दुख सुख तेरी माया है ।
तुम सबकी सुनती हो सबको समझा दुंगा ।
तु भीख ना देगी तो में शोर मचा हर मांगने वाले को तेरा पता बता दूंगा ।
द्धारे खोलो भिखारी आये है ।

तु भीख ना देगी तो में शोर मचा दूंगा (Shri Mata Durga Songs)

37. सोच के निकला था तेरे से सब कुछ मांगूगा (Maa Durga Bhajan Lyrics)

सोच के निकला था तेरे से सब कुछ मांगूगा,
ये भी मांगूगा तेरे से वो भी मांगूगा,
लेकिन जब तेरे सामने आया सब कुछ भूल गया,
मुझे याद रही बस तू ही तू माँ झंडेवाले तू ही तू ॥

खाली झोली लेके गया था मैया मैं तेरे दर पे,
बड़ी बड़ी फर्यादे थी जब निकला था घर से,
बेटा मंगू गा तेरे से बेटी मंगू गा,
मेहरो भरे खजाने वाली पेटी मंगू गा,
लेकिन जब तेरे सामने आया सब कुछ भूल गया,
मुझे याद रही बस तू ही तू माँ झंडेवाले तू ही तू ॥

क्या मांगू क्या न मांगू मैं फेंसला कर न पाया,
मैंने सोचा मांग लूँगा मैं जो भी मन में आया,
शोरत मांगू गा तेरे से दोलत मांगू गा,
लम्बी उम्र को पाने की मैं मोहलत मांगू गा,
लेकिन जब तेरे सामने आया सब कुछ भूल गया,
मुझे याद रही बस तू ही तू माँ झंडेवाले तू ही तू ॥

मुझे पता था मैया दर से खाली नही लोटाती,
देना होता है जब माँ ने तभी वो हमे भुलाती,
दर्शन मांगू गा मैया से किरपा मांगू गा,
मैया मैं तेरे दर से अब तुझको मांगू गा,
लेकिन जब तेरे सामने आया सब कुछ भूल गया,
मुझे याद रही बस तू ही तू माँ झंडेवाले तू ही तू ॥

सोच के निकला था तेरे से सब कुछ मांगूगा (Shri Mata Durga Songs)

38. आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई (Maa Durga Bhajan Lyrics)

आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई,
हे महारानी तेरी याद आई,
हे महारानी तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

ज्योत जगाई तेरी याद आई,
चौकीं सजाई तेरी याद आई,
हे महामाई तेरी याद आई,
हे महामाई तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

आये नवराते तेरी याद आई,
भवन पे आते तेरी याद आई,
चुनरी चढ़ाते तेरी याद आई,
चुनरी चढ़ाते तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

काज रचाया तेरी याद आई,
शगन मनाया तेरी याद आई,
शीश झुकाया तेरी याद आई,
शीश झुकाया तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

ढोलक बजाते तेरी याद आई,
भेटें सुनाई तेरी याद आई,
भेटें सुनाई तेरी याद आई,
नाचते नचाते तेरी याद आई,
नचदे नचाते तेरी याद आई,
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई
हे महारानी तेरी याद आई
हे महारानी तेरी याद आई
आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई ॥

आजा आजा रे भवानी तेरी याद आई (Shri Mata Durga Songs)

39. तू मैया मैं तेरा लाल नी माये (Maa Durga Bhajan Lyrics)

तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥
रही तू सदा मेरे नाल नी माये ॥
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

ममता दी चुन्नी हेठा मैनु लुका लै ॥
बिंगा ना होन देई बाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

मेहरां दा मेरे सर रखे जे हथ तू ॥
तू पूछे मैं दसां हाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

मैनु तू रोक लई सौ वारी टोक देई ॥
मारा जे विंगी टेडी छाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

लोक परलोक ओहनू किते भी ढोयी ना ॥
चले जो तेरे नाल नाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

जदो तू जोड़दी टूटियां डोरां ॥
काल दा आ जांदा काल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

दोष तू धो दे मेरे, निर्दोष मायीए ॥
तू दयाल मैं निहाल नी माये,
तू मैया मैं तेरा लाल नी माये ॥

तू मैया मैं तेरा लाल नी माये (Shri Mata Durga Songs)

40. मन की मुरादें पूरी कर माँ (Maa Durga Bhajan Lyrics)

मन की मुरादें, पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी ।
तेरा दीदार होगा, मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी ।

तू है दाती दान देदे, मुझ को अपना जान कर ।
भर दे मेरी झोली खाली दाग लगे ना तेरी शान पर ।
सवा रुपया और नारीयल, मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी ॥

छोटी छोटी कन्याओं को भोग लगाऊं भक्ति बाव से ।
तेरा जगराता कराऊं मैं तो बड़े चाव से ।
लाल द्वजा लेकर के माता तेरे भवन पे लहराउंगी ॥

महिमा तेरी बड़ी निराली, पार न कोई पाया है ।
मैंने सुना है, ब्रह्मा, विष्णु शिव ने तेरा गुण गाया है ।
मेरी औकात क्या है, तेरी माँ बात क्या है, कैसे तुझ को भुलाउंगी ।

लाल चोला लाल चुनरी, लाल तेरे लाल हैं ।
तेरी जिस पर हो दया माँ, वो तो मालामाल है ।
श्यामसुंदर और लक्खा बालक हैं तेरे, उनको भी संग मैं लाउंगी ।

मन की मुरादें पूरी कर माँ (Shri Mata Durga Songs)

41. जय माँ काली (Maa Durga Bhajan Lyrics)

खडगम चक्र गदेशु चाप परिघन
शूलं बुशुंडीम शिरः
शंखं संडा धातिम करे स्त्रिनयनम
सर्वांगा भूषापतन।

जय माँ काली…
जय माँ काली…
जान चाहे लेनी पड़े…
जान चाहे देनी पड़े…
बली हम चढ़ाएंगे…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

जय माँ काली…
जान चाहे लेनी पड़े…
जान चाहे देनी पड़े…
बली हम चढ़ाएंगे…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

क्रोधित जब हो, कपे दुनिया…
खुश हो तो पल में दिन फेरे…

पालनहारी प्रलयन कारी…
सब कुछ माँ हाथों में तेरे…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

जय माँ काली…
जान चाहे लेनी पड़े…
जान चाहे देनी पड़े…
बली हम चढ़ाएंगे…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

जय माँ काली…

नीलाश्मद्युती मस्य…
पदादशकम सेवे महा कलिकम…
यामस्तायत स्वपिते हरौ कमलजो…
हन्तुम मधुम कैटभम…

सारे जग में है कौन ऐसा…
आगे तेरे सर जो उठाये…

कट जाते हैं वह सर एक दिन…
अभिमान जिन में आ जाये…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

जय माँ काली…
जान चाहे लेनी पड़े…
जान चाहे देनी पड़े…
बली हम चढ़ाएंगे…

जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…
जय काली जय काली…
नाश दुष्ट का करने वाली…

जय माँ काली…

जय माँ काली…

प्रनता नाम प्रसिद्याकाम…
देवि विश्वता हरिणीम…
त्रैलोक्यवासिनीम लोकनाम वरदा भव…

जय काली जय काली जय काली जय काली…
जय काली जय काली जय काली जय काली…

जय माँ काली (Shri Mata Durga Songs)

Also Check Out

Maa Durga Bhajan in English

MAA DURGA BHAJAN LYRICS IN Hindi | श्री माँ दुर्गा के भजन

यहां हमने अधिकांश मां दुर्गा भजन हिंदी लिरिक्स के साथ उपलब्ध कराए हैं। कोई भी व्यक्ति दुर्गा माता के भजनों के माध्यम से पूजा कर सकता है, इसलिए हमने यहां भक्तों की सहायता के लिए उपलब्धियां उपलब्ध कराई हैं। भजनों में, हम सभी माँ दुर्गा की शक्ति के बारे में जान सकते हैं और हम देख सकते हैं कि देवी दुर्गा हमें राक्षसों और हमें नुकसान पहुँचाने वाले अन्य लोगों से कैसे बचाएंगी। देवी दुर्गा माता पार्वती का एक रूप हैं, जिन्हें सती के नाम से भी जाना जाता है। देवी पार्वती भगवान शिव की पत्नी हैं और जब राक्षस देवताओं को नुकसान पहुंचा रहे थे, मार रहे थे और गिरफ्तार कर रहे थे, तब मां पार्वती ने मां दुर्गा का रूप धारण किया और राक्षसों का वध किया। इसलिए हम नौ दिन की नवरात्रि करते हैं. ये वे नौ दिन हैं जब भगवान राम ने त्रेतायुग में राक्षस राजा रावण से युद्ध करते समय शक्ति (पार्वती) की पूजा की थी। इसलिए हम इसे नवरात्रि के नाम से जानते हैं। हमने मां दुर्गा चालीसा भी उपलब्ध कराई है, इससे आपको देवी दुर्गा की पूजा आसानी से करने में मदद मिलेगी।