Here we have provided Stuti Lyrics of Maa Durga in Hindi PDF link. If you want to download English Translation of the Durga Stuti then you are come at right platform because we also provide Maa Durga Stuti in English. So you can easily Durga Stuti Download and Read online here.
मां दुर्गा स्तुति स्तोत्र का पाठ करने से कोई भी व्यक्ति अच्छा स्वास्थ्य और स्थिर धन प्राप्त कर सकता है। यदि आप ऋण, धन और निराशा से मुक्त होना चाहते हैं तो माँ दुर्गा सप्तशती का जाप करने से किसी को भी इन समस्याओं से मुक्त होने में मदद मिलेगी। देवी माँ की कृपा उनके भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करने में मदद करती है और मां दुर्गा चालीसा भी विकट स्थिति में आपकी मदद करती है।
माँ दुर्गा सबसे शक्तिशाली देवी है और माँ अपने भक्तो को बहोत प्यार करते है। माँ दुर्गा अपने भक्तों की बुरी परिस्थितिओ में उनकी मदद भी करते है और अगर उनके भक्त गलत रास्ते पे जा रहे है तो उनको अपना बालक समज कर के उनको दिशा सूचन भी करते है।
श्री दुर्गा स्तुति हिंदी में | Shree Maa Durga Stuti Lyrics in Hindi
।। मंत्र ।।
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
स्तुति प्रारंभ
जय जग जननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां ।
उमा रमा गौरी ब्रह्माणी,
जय त्रिभुवन सुख कारिणी मां ।।
हे महालक्ष्मी हे महामाया,
तुम में सारा जगत समाया ।
तीन रूप तीनों गुण धारिणी,
तीन काल त्रैलोक बिहारिणी ।।
हरि हर ब्रह्मा इंद्रादिक के,
सारे काज संवारिणी माँ ।
जय जग जननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां
शैल सुता मां ब्रह्मचारिणी,
चंद्रघंटा कूष्मांडा माँ ।
स्कंदमाता कात्यायनी माता,
शरण तुम्हारी सारा जहां।।
कालरात्रि महागौरी तुम हो
सकल रिद्धि सिद्धि धारिणी मां
जय जग जननी आदि भवानी
जय महिषासुर मारिणी माँ
अजा अनादि अनेका एका,
आद्या जया त्रिनेत्रा विद्या।
नाम रूप गुण कीर्ति अनंता,
गावहिं सदा देव मुनि संता।।
अपने साधक सेवक जन पर,
सुख यश वैभव वारिणी मां ।।
जय जगजननी आदि भवानी,
जय महिषासुर मारिणी मां।।
दुर्गति नाशिनी दुर्मति हारिणी दुर्ग निवारण दुर्गा मां,
भवभय हारिणी भवजल तारिणी सिंह विराजिनी दुर्गा मां ।
पाप ताप हर बंध छुड़ाकर जीवो की उद्धारिणी माँ,
जय जग जननी आदि भवानी जय महिषासुर मारिणी माँ।।
श्री दुर्गा की स्तुति हिंदी में | Shri Maa Durga Stuti Lyrics in Hindi
माँ दुर्गा से संबंधित और भी चीज़ें देखें | Also Check Out More Related To Maa Durga
माँ दुर्गा एक मात्र शक्तिशाली देवी है जो महिसासुर का वध करने में सक्षम थी। इसीलिए देवी दुर्गा की उत्पत्ति हुयी थी, जिससे महिसासुर का वध करके पुनः धर्म की स्थापना की जा सके। इसीलिए माँ दुर्गा ने महिसासुर के साथ युद्ध करके महिसासुर का वध करके सभी देवी-देवताओ और पृथ्वी के सभी जीवो की रक्षा की थी।
माँ दुर्गा देवी अपने आप में पवित्र और शुद्ध है, जिसके आह्वाहन मात्र से किसीको भी प्रसन्नता तथा ख़ुशी मिलती है और देवी दुर्गा को कई सारे नामो से जाना जाता है। जिसमे से भद्रकाली, काली जैसे नाम प्रख्यात है। माँ दुर्गा अपने आप में असीम शक्तिओ का स्रोत है, जो की पूरी दुनिया को शक्ति भी प्रदान करती है और सब की रक्षा भी करती है। माता पार्वती शिवजी की अर्धांगिनी है और देवी दुर्गा पार्वती का अवतार है, जो की सभी देवी-देवताओ ने अपनी रक्षा की प्रार्थना उनसे की थी, जिसकी वजह से माता पार्वती ने दुर्गा का रूप धारण किया था। जिससे महिसासुर नामक दानव का अंत किया जा सके।
माँ दुर्गा के विषय में हमने और भी जानकारी हमारी यह ऑनलाइन वेबसाइट पर प्रदान की है, अगर आप और भी कुछ जानना चाहे तो हमारी यह वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। हम यह जानकारी हमारी तरफ से प्रदान की है और अगर कोई गलती हुयी हो तो हमसे Contact Us के पेज से सूचित करे। हम किसी की भावनाओ को ठेस पोहचाना नहीं चाहते।